आज के दिन उन्मुक्त चंद की कप्तानी में इंडिया ने जीता था वर्ल्‍ड कप, जानिए किस हाल में हैं वे चैंपियन खिलाड़ी

Prabhat khabar Digital

भारत ने आज ही के दिन 9 साल पहले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीता था. दिल्‍ली के उन्‍मुक्‍त चंद (Unmukt Chand) की कप्‍तानी में इंडिया (Team India) ने फाइनल ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी.

| फोटो - ट्वीटर

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीताने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बता दें उनमुक्त चंद की उम्र महज 28 साल है और उनके अमेरिकी क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

हनुमा विहारी ही उस टीम से इकलौते खिलाड़ी हैं जो टेस्‍ट क्रिकेट खेल सके हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के बूते उन्‍होंने सीनियर टीम में जगह बनाई. वे अभी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं पंजाब के संदीप शर्मा ने इंडियन टीम के लिए टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा वे आईपीएल में लगातार खेलते रहे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

प्रशांत चोपड़ा उस वर्ल्‍ड कप में इंडिया के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन वे अभी तक सीनियर टीम में जगह नहीं बना सके.

| फोटो - ट्वीटर

बाबा अपराजित का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल और टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. हालांकि ये खिलाड़ी ऐसा ही दमदार प्रदर्शन करता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा.

| फोटो - ट्वीटर

बका दें कि 2012 के फाइनल में उन्मुक्त चंद ने शानदार शतक लगाते हुए 14 गेंद शेष रहते ही भारत को जीत दिला दी थी. मैन ऑफ द मैच रहे उन्मुक्त के बल्ले से 130 गेंदों में 111 रन बनाए थे.

| फोटो - ट्वीटर