भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में कांस्य मेडल जीत भारत की सबसे सफल खिलाड़ी बन गया है. लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला है.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
वहीं ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधु फिलहाल समुद्र किनारे छुट्टियां बिता रही है.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
समुंद्र किनारे मस्ती करते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार से अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
वहीं सिंधु ने अपने कुछ और तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह लाल ड्रैस में नजर आ रही हैं.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को थॉमस और उबर कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
जानकारी के मुताबिक सिंधु ओलंपिक के बाद कुछ समय के लिये विश्राम लेना चाहती हैं इसलिए उन्होंने दोनों टूर्नामेंट में अपना नाम नहीं दिया.
| फोटो - इंस्टाग्नाम
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक हासिल किया था जबकि टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य पदक जीता था.
पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास | फोटो - इंस्टाग्नाम