नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा, माता-पिता को पहली बार कराया हवाई सफर, शेयर की भावुक तसवीर

Prabhat khabar Digital

ट्रैक एंड फिल्ड में भारत को ओलंपिक में 100 सालों में पहली बार का में गोल्ड दिलाने वाले <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/niraj-chopra">नीरज चोपड़ा</a> को पूरा देश जानता है.

| फोटो - ट्वीटर

देश को <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/tokyo-olympics">ओलंपिक</a> में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने आज सोशल मीडिया पर माता पिता के साथ एक फोटो डाली जो देखते ही देखते वायरल हो गयी.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज चोपड़ा ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर डाला वैसे ही यह फोटो वायरल हो गया. इस बात पर लोग नीरज की काफी तारीफ करने लगे.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कमाई के मामले में भी लंबी छलांग लगायी है. उनकी ब्रांड वैल्यू में 10 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.

नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि नीरज की सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट फीस करीब ढाई करोड़ रुपए है. ओलिंपिक के पहले ये 20-30 लाख होती थी.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि ओलंपिक में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में नीरज गोल्ड जीत ने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केवल अभिनव बिन्द्रा ही ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाया था.

| फोटो - ट्वीटर