टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया है.
नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर
नीरज ने एक चार्टर्ड फ्लाइट में अपने माता-पिता के साथ तस्वीर साझा की , जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
| फोटो - ट्वीटर
नीरज ने तस्वीर शेयर करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा, 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.
| फोटो - ट्वीटर
नीरज चोपड़ा ने अपने माता-पिता के साथ जो तसवीर शेयर की वो देखते ही देखते वायरल हो गयी और सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने अपना प्यार लुटाया.
| फोटो - ट्वीटर
नीरज चोपड़ा ने जो माता-पिता के साथ जो फोटो शेयर की उस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिट्वीट करके लिखा कि - यह पढकर अच्छा लगा.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं हरभजन सिंह ने लिखा कि Champion अपने पूरे देश का सपना पूरा किया है . भगवान आपका हर सपना पूरा करे यह हमारी दुआ है. जो माता पिता की इज्जत करता है उसकी हर बात भगवान पूरी करता है.
नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर
वहीं एक्टर प्रतीक गांधी ने नीरज की तारीफ करते हुए लिखा कि आपके जज्बे और लगन को सलाम.
| फोटो - ट्वीटर