माता-पिता का सपना पूरा करने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की दिवानी हुई ये अभिनेत्रियां, जमकर लुटाया प्यार

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का अपने माता-पिता को हवाई सफर कराने का सपना पूरा हो गया है.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज ने एक चार्टर्ड फ्लाइट में अपने माता-पिता के साथ तस्वीर साझा की , जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज ने तस्वीर शेयर करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा, 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज चोपड़ा ने अपने माता-पिता के साथ जो तसवीर शेयर की वो देखते ही देखते वायरल हो गयी और सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने अपना प्यार लुटाया.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज चोपड़ा ने जो माता-पिता के साथ जो फोटो शेयर किया उस पर साउथ की एक्ट्रेस मान्या नायडु ने कमेंट किया. उन्होंने नीरज को इसके लिए बधाई दी.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं मश्हूर डांयर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने भी नीरज चोपड़ा के इस फोटो पर रिएक्ट किया. उन्होंने नीरज की पोस्ट पर दिल वाली इमोजी दी.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं पहलवान विनेश फोगाट भी नीरज की इस पोस्ट पर खुद कमेंट करने से नहीं रोक पायी. उन्होंने अपने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की.

| फोटो - ट्वीटर