tokyo olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) को इंडिया टुडे मैगजीन (India Today Magazine) के कवर पेज पर जगह दी गयी है. इसकी जानकारी नीरज चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर तसवीर शेयर की दी है.
नीरज ने कवर पेज पर स्थान देने के लिए मैगजीन को धन्यवाद दिया है. मैगजीन ने नीरज चोपड़ा की इंस्पिरेशनल स्टोरी को प्रमुख्ता के साथ स्थान दिया है.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा की लाइफ स्टाइल ही बदल गयी है. उनको देश के एक-एक व्यक्ति से इस समय प्यार मिल रहा है. हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा ही छाये हुए हैं. उनकी ब्रांड वेल्यू में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा की ब्रांड वेल्यू 1000 गुना अधिक बढ़ गयी है.
उन्हें करोंड़ों के विज्ञापन मिल रहे हैं. लोकप्रियता के मामले में तो नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को टक्कर देने लगे हैं.
हाल ही में नीरज चोपड़ा क्रेडिट कार्ड पेमेंट की ऐप CRED के विज्ञापन में नजर आये. जिसमें नीरज चोपड़ा की एक्टिंग ने सबको अपना दीवाना बना दिया. फैन्स लगातार विज्ञापन को शेयर कर रहे हैं और नीरज की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स तो नीरज को मंजे हुए कलाकारों से भी बेहतर एक्टर बता दिया.
मालूम हो नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत शहर के एक छोटे से गांव खांद्रा में एक किसान परिवार में हुआ था.
बताया जाता है कि नीरज बचपन में काफी मोटे थे और मोटापा कम करने के लिए ही उन्हें दौड़ने के लिए भेजा जाता था. जहां खिलाड़ियों को जैवलीन फेंकते हुए देख नीरज को भी इस खेल से प्यार हो गया. महज 11 साल की उम्र से ही नीरज जैवलीन फेंक रहे हैं.
प्रैक्टिस के लिए नीरज बस से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर भारतीय खेल प्राधिकरण पहुंचते थे. साईं सेंटर तक उन्हें 1.5 किलोमीटर पैदल ही तय करना पड़ता था.
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला मेडल दिलाया है. ओलंपिक इतिहास में भारत ने अब तक इस स्पर्धा में एक भी मेडल नहीं जीता था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.