गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का नया लुक इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लगातार कमेंट्स और लाइक भी आ रहे हैं.
दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
नीरज चोपड़ा ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, पिछले महीने दिल्ली में @rohitbalofficial से मिलने का अवसर मिला. उन्होंने कहा, क्लासिक एथनिक परिधान और डिजाइन बेहद पसंद आया, जिनका मैं अपने वॉर्डरोब में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.
गोल्डन ब्वॉय ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो ब्लैक शूट और व्हाइट व ब्लैक कुर्ते में खूब जंच रहे हैं. नीरज के नये लुक को लेकर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गोल्डन ब्वॉय के नये लुक पर हॉलीवुड अभिनेत्री सामंथा स्टीफन भी फिदा हो गयी हैं. उन्होंने नीरज के फोटो पर खास अंदाज में कमेंट किया और अपना प्यार लुटाया.
नीरज के फोटो पर और भी लड़कियां लगातार कमेंट कर रही हैं. कोई गोल्डन ब्वॉय को हैंडसम बोल रही हैं, तो अपना प्यार लुटा रही हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड 86.65 मीटर भाला फेंककर भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.