tokyo olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस समय लोकप्रियता के मामले में सभी स्टार को पीछे छोड़ दिया है. ट्रैक एंड फिल्ड में भारत को पहली बार मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा सबके चहेते हो गये हैं.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा खेल की दुनिया के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री मारी है. दरअसल उन्हें अब सोशल मीडिया पर लगातार दो विज्ञापन मिल गये हैं. विज्ञापन की दुनिया में भी नीरज ने गोल्डन एंट्री की है.
नीरज क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप CRED के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें मसल ब्लेज का विज्ञापन मिला था. दोनों ही विज्ञापन को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.instagram
मसल ब्लेज के विज्ञापन को केवल एक दिन में 12 लाख से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम पर देख लिया है पसंद किया है. जबकि CRED के विज्ञापन वाले वीडियो केवल 4 घंटे में ही 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया.
विज्ञापन में नीरज चोपड़ा की एक्टिंग के सभी दीवाने हो रहे हैं. CRED वाले विज्ञापन में नीरज को अलग-अलग रूप में दिखाया गया है. जिसमें नीरज गोल्ड का भाव बढ़ गया है, यह कहते हुए दिख रहे हैं, तो उन्हें यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि मैं तुझे स्टार बना दूंगा.
नीरज के अभिनय को देखकर फैन्स पागल हुए जा रहे हैं. एक फैन ने कहा, भाई एक्टिंग में भी गोल्ड. एक अन्य फैन ने तो यहां तक कह डाला की अपनी बायोपिक में आप खुद ही लीड एक्टर रहो.
हालांकि मसल ब्लेज वाले विज्ञापन को लेकर फैन्स ने नीरज को ट्रोल भी किया. एक फैन ने कहा कि कुछ पैसों के लिए ऐसे फेक प्रोमोशन मत करो चोपड़ा भाई प्लीज.
मालूम हो टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता सोशल मीडिया में 2 हजार गुना बढ़ी है. देश उनपर अपना प्यार लुटा रहा है. सभी जगह उनकी ही चर्चा हो रही है.