Ola Electric ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रख दिया है. स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है.
| ola
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो संस्करणों - एस1 और एस1 प्रो में आयेगा, जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.
| ola
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी. यह ई-स्कूटर फुल चार्ज करने पर 180 किमी तक की रेंज देता है.
| ola
Ola S1 स्कूटर 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में पूरा करने में सक्षम है. भारत में यह Bajaj Chetak और Tvs iQube को टक्कर देगा.
| ola
Ola Electric का कहना है कि Ola S1 और S1 Pro वेरिएंट की बिक्री 8 सितंबर 2021 से, जबकि डिलीवरी अक्टूबर 2021 में शुरू होगी.
| ola
Ola के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक के मामले में इसे अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर बताया.
| ola