ओला के आईपीओ को 4.27 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

Author: Kumar Vishwat Sen

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के लिए कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.

ओला की ओर से बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी.

संस्थागत खरीदारों के खंड को 5.31 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 3.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 8,49,41,997 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखे गए थे. 

ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने लगभग 3.8 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा.

इसके लिए प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 

इश्यू खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Next Story: टमाटर का टशन बढ़ा तो शाकाहारी खाना थाली से हो गया दूर

Tooltip