ओडिशा के गंजाम जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Ganjam Bus Accident | Twitter
हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस एक अन्य यात्री बस से टकरा गई.
Ganjam Bus Accident | Twitter
बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे. घटना के बाद पुलिस कर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और घायल लोगों को वहां से निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया.
Ganjam Bus Accident | Twitter
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे.’’ उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Ganjam Bus Accident | Twitter
अधिकारी ने कहा, ‘दो घायलों को बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.’ इस बीच, विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपये देने की मंजूरी दी है.
Ganjam Bus Accident | Twitter
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी. वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’’
Ganjam Bus Accident | Twitter
पटनायक ने जान गंवानों वालों के परिवार वालों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है. उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री बी. के. अरुखा को भी दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया.
Ganjam Bus Accident | Twitter