बांग्ला एक्ट्रेस से टीएमसी एमपी बनीं नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नुसरत के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं.
Nusrat Jahan | instagram
नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, कश्मीर की कली.
Nusrat Jahan | instagram
इन तसवीरों में नुसरत रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पिंक कश्मीरी चुनरी उन्होंने सिर पर लगा रखी है.
Nusrat Jahan | instagram
नुसरत जहां का मेकअप भी उनपर काफी सूट कर रहा है. तसवीरों पर जमकर लाइक्स आ रहे है. ये फोटोज यश दासगुप्ता ने क्लिक किया है.
Nusrat Jahan | instagram
नुसरत एक्टर यश के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस समय दोनों कश्मीर में घूम रहे है. उन्होंने यश के साथ एक रोमांटिक वीडियो भी पोस्ट किया था.
Nusrat Jahan | instagram
नुसरत जहां ने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया हैं. बता दें कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था.
Nusrat Jahan | instagram
<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/nusrat-jahan">नुसरत जहां</a> ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी किया था, जिसे बाद में एक्ट्रेस ने अवैध बताया था.
Nusrat Jahan | instagram