मूलांक 1 यह अंक सूर्य का प्रतीक है. अक्सर शर्मीले स्वभाव के होते हैं. कभी अपने प्यार की पहल नहीं कर पाते. आपका प्रेम-विवाह होना मुश्किल है. इन्हें 4 व 5 मूलांक वालों से शादी करने से बचना चाहिए जबकि 2, 3 और 7 मूलांक वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
मूलांक 2 2 अंक वाले लोग काफी सोच समझ कर ही प्यार पर विश्वास करते हैं. इन लोगों में मूड स्विंग होती है, यही उनके बारे में नकारात्मक बात है. इस नंबर के साथ एक खुशहाल और सौहार्दपूर्ण संबंध के लिए, उनके साथ अधिक संवाद करना और उनके किसी भी संदेह को स्पष्ट करना बहुत महत्वपूर्ण है. इन्हें 5 मूलांक वालों से विवाह से बचना चाहिए। 2, 6 और 9 अंक वालों से संबंध बनाना इनके लिए अधिक शुभ है.
मूलांक 3 अगर मूलांक 3 हो तो ये गुरु का प्रतीक है और इस अंक वाले लोग भी लव मैरिज में सफल होते हैं. स्वाभिमानी और संस्कारी होते हैं. इन्हें 3 और 8 अंक वालों से शादी से बचना चाहिए. 6 और 9 जन्मांक वाले लोग इनके लिए अधिक शुभ होते हैं.
मूलांक 4 महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. यह राहू का अंक है. इस जन्मांक के जन अच्छे सहयोगी और मित्र होते हैं. ये अंक राहु का प्रतीक है, इस अंक वाले लोग एक से अधिक प्रेम संबंध बनाते हैं और इसलिए यह प्रेम के प्रति गंभीर नहीं होते. इन्हें एक अंक वालों से विवाह करने से बचना चाहिए. 4 और 6 अंक वालों से रिश्ता अधिक अच्छा रहता है.
मूलांक 5 यह अंक बुध का प्रतीक है,ऐसे लोग पारंपरिक रिश्तों को निभाने में यकीन रखते हैं. इन्हें 1 अंक वालों से विवाह से बचना चाहिए. 3 और 8 अंक वालों से बेहतर बनती है.
मूलांक 6 अंक 6 के लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं जो विपरीत लिंग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह अक्सर प्रेम विवाह में सफलता पाते हैं पर एक से ज्यादा प्रेम संबंधों के चलते सही इंसान को खो देते हैं. इन्हें किसी अंक विशेष के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत नहीं है. इनकी 2, 3, 4, 6, 9 जन्मांक वालों से अच्छी बनती है.
मूलांक 7 अंक 7 के लोग बहुत ही रोमांटिक होते हैं और अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट्स और गिफ्ट्स देकर सरप्राइज देना पसंद करते हैं. वे अपने करियर में सफल होने के लिए अपने निजी जीवन में खुश रहना चाहते हैं. इन्हें भी अंक विशेष के प्रति अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत नहीं है. 7 एवं 9 अंक वालों से इनकी जोड़ी बेहतर रहती है.
मूलांक 8 अंक 8 के लोगों का चरित्र मजबूत होता है, फिर भी वे अपने रिश्तों में भावुक होते हैं. ये सभी नंबरों में सबसे वफादार होते हैं और अपने पार्टनर का अनुसरण करते हैं. इन्हें 3 अंक वालों से संबंध बनाने से बचना चाहिए. 2, 4 और 6 अंक वालों से विवाह करना इनके लिए बेहतर है.
मूलांक 9 नंबर 9 के लोग बहुत दबदबा रखते हैं और वे हमेशा राज करना चाहते हैं. वे भावुक भी होते हैं लेकिन अधिकांश समय उनकी भावनाओं को दूसरे नहीं समझ पाते हैं. इन्हें अंक विशेष के प्रति अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत नहीं होती. 3, 6, 7 एवं 9 अंक वालों से इन्हें विवाह में प्राथमिकता देनी चाहिए.