जुलाई में फाइल हो सकता है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने आईपीओ को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है.

सेबी के पास ड्राफ्ट की फाइलिंग से पहले आईपीओ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. 

प्रस्तावित आईपीओ का ड्राफ्ट (डीआरएचपी) जुलाई महीने में सेबी के पास जमा कराया जा सकता है.

कंपनी योजना नवंबर में शेयरों को लिस्ट कराने की है. इसका मतलब यह कि आईपीओ नवंबर तक लॉन्च हो सकता है.