NPS को लेकर न पाले कोई भ्रम, यहां जानें पूरी बात

Madhuresh Narayan

National Pension System: अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सबसे सही समय है.

NPS | File

National Pension System (NPS) आपकी रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के सबसे बेहतरीन तरीका है.

NPS | File

National Pension System के जरिए एक तरफ जहां आप एक बेहतर फंड मैनेज कर सकते हैं. वहीं, टैक्स छूट भी ले सकते हैं.

NPS | File

हालांकि, NPS को लेकर अभी भी काफी सारे लोगों को भ्रम है. ऐसी स्थिति में वो अपना पैसा सुरक्षित निवेश नहीं कर पाते हैं.

NPS | File

NPS में निवेश इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आपको अपने रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों पर बोझ न बनना पड़े.

NPS | File

अगर आप सोच रहे हैं कि पीपीएफ और NPS में कौन बेहतर है तो हम बता दें कि एनपीएस में 80C के तहत टैक्स छूट के अलावा आपको 50 हजार की छूट मिलती है.

NPS | File

NPS को लेकर एक भ्रम है कि ये सरकारी लोगों के लिए है. मगर, ऐसा नहीं है. इसमें कोई भी अपने बुढ़ापे के लिए निवेश कर सकता है.

NPS | File

NPS मार्केट लिंक्ड निवेश है. ऐसे में आप जिस असेट अलोकेशन को चुनेंगे, उसके परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको रिटर्न मिलेगा.

NPS | File