अब WhatsApp में एक साथ 264 लोगों को सेंड कर सकते हैं एक ही मैसेज, जानें कैसे

Prabhat khabar Digital

देश में WhatsAppसबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसमें यूजर्स को उनकी सुविधा के मुताबिक कई तरह के फीचर्स दिए जाते है. अब WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें आप एक साथ 264 लोगों को एक ही मैसेज भेज सकते हैं.

whatsapp new features 2021 | instagram

WhatsApp ने इस नए फीजर को New Broadcast का नाम दिया है. इसमें ब्राडकास्ट लिस्ट की मदद से आप बिना ग्रुप क्रिएट किए एक साथ 256 लोगों को एक ही मैसेज भेज सकते है. इस फीजर से यूजर्स का समय भी बचेगा.

Whatsapp | instagram

New Broadcast फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोले. इसके बाद टॉप में राइट साइड में तीन डॉट्स नजर आएंगे, इन पर क्लिक करें.

WhatsApp new update | instagram

इसमें यूजर्स को कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें आपको New Broadcast को सलेक्ट करना होगा. New Broadcast ऑप्शंस सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जाएगी.

WhatsApp forwarded messages | instagram

जिसके बाद आपको जिन-जिन लोगों को मैसेज भेजना है, उन्हें सलेक्ट कर लें. बाद में उस मैसेज पर जाए, जो भेजना है, वहां ग्रीन टिक पर क्लिक करके सभी को आप कुछ मिनटों में मैसेज भेज सकते हैं.

Whatsapp new update | instagram

WhatsApp के इस New Broadcast फीजर्स से यूजर्स का काफी समय बचेगा और कुछ तथ्यात्मक मैसेज लोगों तक तुरंत पहुंच भी जाएगा.

WhatsApp India digital skill development program | instagram