खबर है कि क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट यूनोक्वाइन (Unocoin) अब भारत में अपने यूजर्स को बिटक्वाइन से रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली उपभोक्ता वस्तुओं को खरीदने की सुविधा देगा.
| फाइल फोटो.
किसी प्रोडक्ट के लिए कैश देने के बदले यूनिक्वाइन के यूजर्स डिजिटल क्वाइन के इस्तेमाल से वाउचर खरीदेंगे. इन वाउचर का इस्तेमाल उपभोक्ता वस्तुओं को खरीदने के लिए किया जा सकेगा.
| फाइल फोटो.
बता दें कि यूनिक्वाइन ने वाउचर खरीदने के लिए 100 रुपये से 5,000 रुपये तक की बिटक्वाइन की रेंज तय की है. इसके साथ ही यह उन ब्रांड्स की जानकारी अपने मोबाइल ऐप पर देगा, जिनके लिए वाउचर खरीदे जा सकते हैं.
| फाइल फोटो.
वाउचर खरीदने पर उसकी रकम यूजर के क्रिप्टो वॉलेट से बिटक्वाइन के तौर पर काटी जाएगी. इसके बाद यूजर को वाउचर कोड भेजा जाएगा, जिसका इस्तेमाल उपभोक्ता वस्तु को खरीदने में किया जा सकेगा.
| फाइल फोटो.
बता दें कि यूनोक्वाइन भारत में इस तरह की कोशिश करने वाली पहली कंपनी नहीं है. इसके पहले जेबपे (Zebpay) ने फ्लिपकार्ट के साथ बिटक्वाइन के लिए कस्टमर वाउचर्स की भागीदारी की थी.
| फाइल फोटो.
बिटक्वाइन की कीमत में अभी हाल में तेजी आई. इसके साथ ही देश में क्रिप्टो एक्सचेंजों को भी इससे फायदा हुआ है. क्वाइन डीसीएक्स की वैल्यू में तेजी आने के बाद यह देश का पहला यूनिकॉर्न क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया. इसने हाल ही में निवेशकों से 9 करोड़ डॉलर का फंड भी हासिल किया.
| फाइल फोटो.