Technology

12 June 2024

AI से आवाज बदलकर अब कोई नहीं लगा पाएगा चूना, Truecaller ने निकाला तगड़ा जुगाड़

TrueCaller अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है. यह यूजर्स के पास आनेवाले AI जेनरेटेड स्पैम वॉइस कॉल्स को ब्लॉक कर देगा.

हाल ही में जिस तरह AI के जरिये आवाज बदलकर स्कैम के मामले सामने आये हैं, उसे देखते हुए ट्रूकॉलर का यह फीचर उपयोगी हो सकता है.

AI बेस्ड यह कॉल स्कैनर, यूजर के मोबाइल पर आनेवाले कॉल को रियलटाइम में चेक कर यह पता लगा लेगा कि जो कॉल आई है, उसमें आवाज रियल है या AI के जरिये जेनरेट की गई है.

यह एआई कॉल स्कैनर फीचर, आनेवाले कॉल में कॉलर की वॉइस को कुछ सेकेंड के लिए रिकॉर्ड करता है और जांच करता है कि वह आवाज रियल है या नहीं.

ट्रूकॉलर ने इसके लिए इन-हाउस AI मॉडल का इस्तेमाल किया है, जिसे इंसानों के बोलने और AI द्वारा निकाली गई आवाज के बीच अंतर पता लगाने के लिए ट्रेनिंग दी गई है.

Truecaller का यह फीचर फिलहाल केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए हैं और वो Android स्मार्टफोन में इसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए उनकाे ऐप अपडेट करना होगा.