बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला को भला कौन नहीं जानता होगा. जूही एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली हैं. आज हम आपको दिखाएंगे जूही की बेटी जाह्नवी मेहता को, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Jhanvi Mehta | social media
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता बाकी स्टार किड्स की तरह लाइम लाइट में नहीं रहती हैं. यही नहीं जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव रहती हैं.
Jhanvi Mehta | social media
जाह्नवी मेहता खुद को बॉलीवुड से कोसों दूर रखती है. जाह्नवी को बिजनेस और क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है.
Jhanvi Mehta | social media
जूही चावला की लाडली जाह्नवी खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं.
Jhanvi Mehta | social media
जूही की बेटी जाह्नवी मेहता अभी 21 साल की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
Jhanvi Mehta | social media
जाह्नवी मेहता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल से की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए जाह्नवी लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल चलीं गईं.
Jhanvi Mehta | social media
जाह्नवी साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ आईपीएल ऑक्शन इवेंट में नीलामी से पहले की ब्रीफिंग में नजर आईं थीं.
Jhanvi Mehta | social media