म्यूचुअल फंड में नॉर्थ-ईस्ट की बढ़ी हिस्सेदारी, चार साल में 40000 करोड़ पार

भारत के म्यूचुअल फंड एसेट्स में नॉर्थ-ईस्ट की हिस्सेदारी बढ़ी है.

पिछले चार साल में म्यूचुअल फंड की कुल एसेट्स में नॉर्थ-ईस्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 40,324 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

इक्रा एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयरों में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता के चलते यह वृद्धि हुई.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इससे छोटे शहरों और कस्बों के निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बढ़ती चाहत का संकेत मिलता है.

म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत कुल औसत संपत्तियों (एएयूएम) में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा की संयुक्त हिस्सेदारी मार्च, 2020 में 0.67 प्रतिशत थी. 

यह हिस्सेदारी मार्च, 2024 में बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई. इसमें सिक्किम के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

मार्च, 2020 में इन राज्यों का संपत्ति आधार 16,446 करोड़ रुपये था, जो इस साल मार्च में बढ़कर 40,324 करोड़ रुपये हो गया.

इस दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एएयूएम 24.71 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 55.01 लाख करोड़ रुपये हो गया.