एक्ट्रेस और एक उम्दा डांसर नोरा फतेही मोरक्कन-इंडियन हैं.
वो ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़कर बीच में ही एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए इंडिया आई थीं.
उन्होंने कुछ एड शूट किए, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उन्हें सुबह वेट्रेस और रात में टेलीकॉलर काम करना पड़ता था.
नोरा फतेही को भाषा की भी अच्छी पकड़ है. उन्हें चार लैंग्वेज आती है हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच और अरेबिक.
नोरा फतेही शानदार डांस करती हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने बेली डांस यूट्यूब से सीखा है.
उन्होंने साल 2014 में हिंदी फिल्मों में द टाइगर ऑफ सुंदरबन से डेब्यू किया था.
साल 2015 में उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था, इस शो से उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद वो डांस रियेलिटी शो झलक दिखला जा में दिखीं.
उन्होंने बाहुबली द बिगनिंग के तेलुगु और तमिल वर्जन में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है.