बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में बतौर गेस्ट बनकर आईं.
‘डांस दीवाने 3’ में नोरा व्हाइट लॉन्ग गाउन में नजर आईं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी. ड्रेस से मैच करता उन्होंने ईयरिंग्स पहना हुआ था.
शो में नोरा ने खुलासा किया कि वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में हीरोइन बनने की अपनी इच्छा बताई.
शो की जज माधुरी दीक्षित नेने से नोरा ने गुजारिश की और कहा "अगर एक दिन आता हैं जहां संजय लीला भंसाली सर एक हीरोइन के लिए ढूंढ रहे हैं सो प्लीज टेल हिम अबाउट मी, मैं हीरोइन बनाना चाहती हूं.
शो के दौरान नोरा ने माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर डांस भी किया, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए.
नोरा ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है और उन्होंने बिलियन से ज्यादा दफा फिल्म 'देवदास' देखी हैं.
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने डांस वीडियो और तसवीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है.