Nora Fatehi को क्रॉप टॉप में देख फैंस हुए क्रेजी, 2.5 लाख के हैंड बैग में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस

Prabhat khabar Digital

नोरा फतेही का स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी भाता है

| instagram

इन दिनों एक्ट्रेस को क्रॉप टॉप में स्पॉट किया गया, जिसे देख फैंस क्रेजी होते दिख रहे हैं

| instagram

इसके साथ ही नोरा फतेही ने एक हैंड बैग कैरी किया था, जिसकी प्राइस आपको हैरान कर सकती है.

| instagram

नोरा फतेही ने 2.5 लाख के लुइस वुइटन बैग को कैरी किया था.

| instagram

नोरा फतेही अक्सर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

| instagram

नोरा फतेही के डांस मूव्स का तो हर कोई दीवाना है. इसके अलावा फैंस उनकी फिटनेस की तारीफें करते भी नहीं थकते

| instagram

नोरा फतेही अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वह चाहे काम में कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन किसी भी दिन अपना वर्कआउट मिस नहीं करतीं

| instagram