Nokia के इस सस्ते फोन के बिक गए 20 करोड़ यूनिट्स, बना रिकॉर्ड

Author:Rajeev Kumar

22 August/2024

Nokia के फीचर फोन्स अब भी यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.

स्मार्टफोन के जमाने में नोकिया भले ही फीकी पड़ी हो, लेकिन कंपनी के फीचर फोन की बड़ी डिमांड है.

ऐसे में नोकिया के एक फीचर फोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके 20 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स ग्लोबली बेचे जा चुके हैं.

Nokia के फीचर फोन्स और स्मार्टफोन्स अब बनानेवाली HMD Global ने हाल ही में बाजार में Nokia 105 4G फीचर फोन उतारा है.

Nokia 105 का नया वर्जन पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है. 10 साल पहले लॉन्च हुआ यह फोन समय-समय पर नये फीचर्स के साथ आता है.

Nokia 105 4G का नया मॉडल UPI पेमेंट की सुविधा के साथ आया है. 1000 रुपये की रेंज में आये इस फोन की बिल्ड क्वॉलिटी दमदार है.