NoiseFit Core स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन की बैटरी के साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Prabhat khabar Digital

Noise ने अपनी लेटेस्ट और सस्ती स्मार्टवॉच NoiseFit Core को भारत में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों के साथ कॉम्पेटिबल है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है.

NoiseFit Core launched | twitter

यह स्मार्टवॉच कई तरह के फिटनेस फीचर्स को सपोर्ट करती है. कंपनी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है.

watch with fitness feature | twitter

ये वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच में 1.28-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x240 है. इस स्मार्टवॉच में स्लिक बटन राइट साइड में दिया गया है. इससे यूजर्स UI को नेविगेट कर सकते हैं.

waterproof watch | twitter

Noise स्मार्टवॉच में पर्सनलाइज्ड क्लाउट बेस्ड स्मार्ट फेस मिलेंगे, जिसे कस्टमाइज किया जा सकेगा. NoiseFit Core स्मार्टवॉच में 285mAh बैटरी उपलब्ध है, जो 7 दिनों तक चलेगी.

285mAh battery life | twitter

इस स्मार्टवॉच को Charcoal Black और Silver Grey में उतारा गया है. ये लाइटवेट डिवाइस 13 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं.

NoiseFit Core in two colours | twitter

NoiseFit Core स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मौजूद है. स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो जल्द खराब नहीं होगी.

NoiseFit Core with heart rate feature | twitter

ये स्मार्टवॉच NoiseFit ऐप और Bluetooth 5 कनेक्टिविटी के साथ आती है. इसमें यूजर्स को दो अपडेट दिए जाएंगे. साथ ही स्मार्टवॉच में मौसम अपडेट, कॉल, मैसेज और म्यूजिक, कैमरे का बढ़िया सपोर्ट दिया गया है.

NoiseFit with bluetooth 5 connectivity | twitter