केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार यानी आज ग्रीन हाइड्रोजन आधारित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल से संसद पहुंचे. उन्होंने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार का सार्वजनिक प्रदर्शन किया.
भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन कार में बैठते नितिन गडकरी | ट्विटर
केंद्रीय मंत्री ने इस कार की सवारी करते हुए इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही. इस दौरान पर्यावरण फ्रेंडली ये कार आकर्षण का केंद्र बनी रही.
हाइड्रोजन आधारित कार में सवार नितिन गडकरी | ट्विटर
ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली इस कार का निर्माण टोयोटा कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया है. इसकी खासियत यह है कि इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगा है.
कार में सवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अन्य लोग | ट्विटर
फ्यूचर फ्यूल यानी भविष्य का ईंधन कहे जाने वाले हाइड्रोजन कार को चलाने के दौरान किसी तरह का धुएं नहीं निकलता है. ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा किया जाता है. इसी बिजली से कार को संचालित किया जाता है.
संसद की ओर रवाना होती हाइड्रोजन कार | ट्विटर
ग्रीन हाइड्रोजन पर चलने वाली इस कार से धुएं की जगह पानी निकलता है. जिससे वायु प्रदूषण नहीं होता है. इसके अलावा परंपरागत ईंधनों से भी निर्भरता खत्म होती है.
दूसरे वाहनों के बीच सड़क पर फर्राटे से दौड़ती हाइड्रोजन कार | ट्विटर
केंद्र सरकार की तरफ से भविष्य में भारत में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण करने और इससे देश में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने का आश्वासन भी दिया गया है.
संसद की ओर रवाना हुई हाइड्रोजन कार | ट्विटर