निश्चय मल्हान का इस यूट्यूबर पर आया दिल, कर ली सगाई

Author: Ashish Lata

7/December/2024

निश्चय मल्हान यूट्यूबर की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं.

उन्हें प्यार से ट्रिगर्ड इंसान के नाम से भी जाना जाता है.

यूट्यूबर ने उस वक्त अपने फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने सगाई की अनाउंसमेंट की.

ट्रिगर्ड इंसान ने रुचिका राठौड़ संग सगाई कर ली है. 

फंक्शन की फोटोज कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, "एंगेज्ड" 

इस तसवीर में निश्चय अपनी लेडी लव के घूटने पर बैठकर रिंग पहना रहे हैं.

फैंस निश्चय और रुचिका को बधाई दे रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल कहा.

रुचिका राठौड़ यूट्यूबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 300k से अधिक फॉलोअर्स हैं.

निश्चय मल्हान अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट्री, रोस्ट वीडियो बनाने के लिए पॉपुलर हैं.