बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोज से अक्सर फैंस का दिल जीतती है.
Nikki Tamboli | instagram
अब निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं.
Nikki Tamboli | instagram
इस फोटो में निक्की ने एक नियॉन पेंटसूट पहन रखा है. फोटोज में एक्ट्रेस ब्रालेस अवतार में नजर आ रही हैं.
Nikki Tamboli | instagram
तसवीरों में निक्की की टोन्ड बॉडी काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. यह तसवीर निक्की ने फोटोशूट फिटलुक मैगजीन के लिए करवाई है.
Nikki Tamboli | instagram
निक्की ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, 'यह मेरी गलती नहीं है कि मैं पॉपुलर हूं और न ही यह मेरी गलती है कि आप मुझसे जलते हैं'.
Nikki Tamboli | instagram
निक्की बिग बॉस 14 से काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी. घर से निकलने के बाद एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज में देखी जा चुकी हैं.
Nikki Tamboli | instagram
बता दें, निक्की तंबोली ने चिकाती गाडिलो चिथाकोटुडु, कंचना 3 और थिप्पारा मीसम जैसी कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.
Nikki Tamboli | instagram