भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने कुछ दिनों पहले ही यश कुमार संग सात फेरे लिए हैं. उनकी वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Nidhi Jha | Instagram
आज शादी के बाद निधि झा का पहला वट सावित्री पूजा था. ऐसे में एक्ट्रेस सुहागिन रुप में दिखाई दी.
Nidhi Jha | Instagram
निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस पति यश कुमार के साथ पूजा करती दिखाई दे रही है.
Nidhi Jha | Instagram
निधि झा ने इस दौरान पीले रंग की साड़ी पहन रखी है. जिसके साथ उन्होंने दुल्हन जैसा चुनरी लिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मांग टीका, नथ डाला हुआ है.
Nidhi Jha | Instagram
निधि झा ने व्यूटीफुल आउटफिट के साथ नाक तक सिंदूर लगा रखा है. वहीं पैरों में आल्ता लगाकर वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Nidhi Jha | Instagram
फोटोज में निधि पति यश के साथ पूजा कर रही हैं. निधि ने पूजा के बाद यश के साथ कुछ कोजी फोटोज भी शेयर की. जिसे देखकर फैंस आहें भर रहे हैं.
Nidhi Jha | Instagram
निधि की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ''आप दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''बेस्ट कपल इन वल्ड''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''वाह एक्ट्रेस होकर भी भारतीय संस्कृति को मानती है''.
Nidhi Jha | Instagram