टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा निया शर्मा अपनी सिंजलिंग लुक और हॉट ड्रेसेस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट भी करती हैं. इस वजह से कई बार वह टोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.
Nia Sharma | instagram
इसी बीच एक बार फिर से निया शर्मा ने अपनी हॉटनेस से इंटरनेट पर आग लगाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Nia Sharma | instagram
इन तसवीरों में निया ने ब्लैक बैकलेस क्रॉप टॉप और ब्लैक-व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट पहना हुआ है. कान में लैवी सिल्वर झूमके और गले में नेकलेस कैरी किया है.
Nia Sharma | instagram
मेकअप की बात करें तो निया ने सिल्वर आईलाइनर के साथ स्मोकी आई, सॉफ्ट कर्ल्स और लाइट मेकअप किया हुआ है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Nia Sharma | instagram
निया के इन कातिलाना अदाओं को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्लासी लुक बहुत खूबसूरत', वहीं दूसरे ने लिखा, 'अविश्वसनीय रूप से अद्भुत माशा अल्लाह'
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा राहुल वैद्य के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'गरबे की रात' में काम कर रही है. प्रमोशन के दौरान निया काफी ग्लैमरस लुक में नजर आई.
nia sharma and rahul vaidya | instagram
निया शर्मा ने करियर की शुरुआत 'काली' नाम के सीरियल से की थी. लेकिन निया शर्मा को असली पहचान सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
nia sharma | instagram