टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इनदिनों अपने हालिया रिलीज सॉन्ग दो घूंट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके इस सॉन्ग को बेहद पसंद किया जा रहा है.
Nia Sharma | instagram
अब निया ने एक रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वो डांस पार्टनर संग इसी सुपरहिट गाने में थिरकती नजर आ रही हैं. निया इस गाने में डांस करते हुए हुक स्टेप्स को दोहराती दिख रही हैं.
Nia Sharma | instagram
इस वीडियो में निया शर्मा का लुक भी फैंस का दिल चुरा रहा है. वो व्हाइट पलाज़ो और स्टाइलिश ब्लाउज़ में नजर आ रही है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन उनके फिगर को और परफेक्ट दिखा रहा है.
Nia Sharma | instagram
उन्होंने बालों को ओपन रखा है और बेंगल ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस लिंक में देखें वीडियो...https://www.instagram.com/reel/CTrMdo5ojL8/
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा टीवी की एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं और एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पहचानी जाती है.
Nia Sharma | instagram
निया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Nia Sharma | instagram
बता दें कि हाल ही में निया बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थी. कहा जा रहा था कि वो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आनेवाली हैं, लेकिन दो दिन बाद ही वो शो से बाहर आ गईं थीं.
Nia Sharma | instagram