एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है जिसमें उनकी दिलकश अदाएं देखने लायक है.
Nia Sharma | instagram
इन तस्वीरों में निया शर्मा ब्लैक ब्रालेट टॉप और ट्रांसपेरेंट लेंगिस में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. वो बाथटब के सामने बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं ड्रेस अप लाइक नो सिंड्रेला हनी. वो ओपन हेयर में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगा रखा है.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, जो निया से जले वो जरा साइड से चले. एक और यूजर ने लिखा, आप ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं. फैंस जमकर दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आनेवाली हैं. उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे हैं.
Nia Sharma | instagram
अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.
Nia Sharma | instagram
Nia Sharmaबता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली.
Nia Sharma | instagram