न्यूजीलैंड में बिक रही है 41,000 की भारतीय चारपाई, जानिए क्या है इस देसी खटिया की खासियत

Prabhat khabar Digital

भारत में इस्तेमाल होने वाली बेहद आम चीजों की मांग विदेशों में काफी बढ़ती जा रही हैं. मीडिया खबरों के अनुसार न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट पर देसी खटिया 41,000 रूपये में बेची जा रही है.

| instagram

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि कोई कंपनी किसी आम से दिखने वाले भारतीय उत्पाद को इतनी ऊंची कीमत पर बेच रही है.

| instagram

इसके अलावा हाईवे किनारे बने ढाबों पर चारपाई पर बैठकर खाना खाते और थकान मिटाते देखे जा सकते हैं.

| instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस वेबसाइट पर ये चारपाई बेची जा रही है, उसने इसकी कीमत 800 डॉलर तय की है. जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 41000 रुपए की रकम बैठती है.

| instagram

वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा कि जरूर ये खटिया भारत से ही कम दाम पर मंगाई गई होगी, जिसके लिए अब लोगों से अच्छी-खासी कीमत वसूली जा रही है

| instagram

वेबसाइट ने चारपाई को विटेंज के नाम पर बेचने के लिए लिस्ट किया है. लोगों की इस चारपाई में दिलचस्पी हैरान करने वाली है

| instagram