New Year Celebration 2024 : नया साल आने में बस कुछ दिन बचा है. क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां नया साल यानी 1 जनवरी सेलिब्रेट नहीं किया जाता है.
नया साल 2024 | फोटो-सोशल मीडिया
नया साल चीन में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. यहां 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है.
चीन | फोटो-सोशल मीडिया
थाईलैंड में भी नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. यहां न्यू ईयर की पार्टी 13 या फिर 14 अप्रैल को होती है.
थाईलैंड | फोटो-सोशल मीडिया
कंबोडिया एक ऐसा देश है, जहां 1 जनवरी को नया साल नहीं सेलिब्रेट किया जाता है. यहां पर 13 या 14 अप्रैल की ही न्यू ईयर मनाया जाता है.
कंबोडिया | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल में नया साल 1 जनवरी को नहीं बल्कि 14 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन लोग पारंपरिक परिधान पहनकर एक दूसरे से मिलते हैं.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नया साल श्रीलंका में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. यहां पर लोग अप्रैल के मध्य में न्यू ईयर के जश्न में डूबे रहते हैं.
श्रीलंका | फोटो-सोशल मीडिया
नया साल इथियोपिया में 1 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 या 12 सितंबर को मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक-दूसरे को फूल देते हैं.
इथियोपिया | फोटो-सोशल मीडिया
नया साल, मंगोलिया में 1 जनवरी को नहीं सेलिब्रेट किया जाता है. यहां पर 16 फरवरी को न्यू ईयर मनाया जाता है. जो करीब 15 दिनों तक चलता है.
मंगोलिया | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-largest-yoga-center-varanasi-meditation-centre-location-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
नया साल | फोटो-सोशल मीडिया