देश में New Pension Scheme (NPS) Vs Old Pension Scheme (OPS) को लेकर जोरदार बहस चल रही है.
Old Pension Scheme | File
कई राज्यों में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया गया है. भारत में 2023 और 2024 चुनावी साल है. पेंशन एक चुनावी मुद्दा भी बन गया है.
Old Pension Scheme | File
हालांकि, कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय कारणों का हवाला देते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया है.
Old Pension Scheme | File
इस बीच केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारियों को अच्छा मौका मिला है. उन्हें पुरानी पेंशन योजना में स्वीच करने का मौका मिल रहा है.
Old Pension Scheme | File
इसे लेकर पेंशनभोगी कल्याण विभाग के द्वारा मेमोरंडम जारी किया गया है. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने एनपीएस के नोटिफिकेशन के पहले नौकरी बदली है.
Old Pension Scheme | File
भारत में एनपीएस 22 दिसंबर 2003 को नोटिफाई किया गया था. कर्मचारियों के लिए स्विच करने के वन-टाइम ऑप्शन की डेडलाइन 30 नवंबर है.
Old Pension Scheme | File