बॉलीवुड की सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वह काफी अतरंगी और अजीबोगरीब लग रही हैं.
neha kakkar photo | instagram
नेहा कक्कड़ की यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह फोटो फैंस को रणवीर सिंह और विदेशी पॉप स्टार कार्डी बी की याद दिला रहे हैं.
neha kakkar latest photos | instagram
नेहा कक्कड़ ने इस फोटो में पिंक क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट पहन रखी हैं. उनके बाल गोल्डन कलर के हैं. उन्होंने अपने सिर पर एक स्कार्फ बांधा हुआ है.
neha kakkar stunning photo | instagram
नेहा के इस अतरंगी अवतार का फैंस मजाक उड़ा रहे हैं. इस फोटो पर फैंस कमेंट करके नेहा से पूछ रहे हैं, अभी-अभी रणवीर से मिलकर आई हो क्या, वहीं दूसरे यूजर उनकी तुलना देशी वंडर वूमन कह रहे हैं.
neha kakkar kanta laga look | instagram
नेहा ने एक और तसवीर शेयर की है, जिसमें वह मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ नेहा ने बूट्स कैरी किए हैं. इसको शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कांटा लगा लुक.
neha kakkar instagram | instagram
इस फोटो पर भी फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैन कह रहे हैं, 'नेहा ये क्या कर लिया', तो किसी ने लिखा है 'दीदी छपड़ी जैसी लग रही है'.
neha kakkar latest photos | instagram
हाल ही में नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और हनी सिंह का गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ है. यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. गाने को 4 दिन में 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं
neha kakkar KantaLaga | instagram