'टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने लठ गाड़ दिया', गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने लगाया मैदान का चक्कर, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया.

| pti photo

नीरज ने इसके साथ ही ओलंपिक एथलेटिक्स में 125 साल का इतिहास ही बदल डाला. भारत ने एथलेटिक्स में पिछले 125 साल में एक भी मेडल नहीं जीता था.

| pti photo

नीरज ने अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी. फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे.

| pti photo

नीरज का कभी मोटापा को लेकर काफी मजाक बनाया जाता था. उनके दोस्त उन्हें मोटा सरपंच कहकर चिढ़ाते थे. नीरज का वजन पहले 80 किलो का हुआ करता था. जब वो कुर्ता पहनकर गांव में निकलते थे, तो बच्चे उन्हें सरपंच कहकर चिढ़ाते थे.

| pti photo

मोटा होने की वजह से घर वाले उन्हें जबरन मैदान भेजा. लेकिन नीरज वहां से नया शौक घर ले आये. मैदान पर नीरज ने अपने से अधिक उम्र से लड़कों को भाला फेंकते देखा तो उनके मन में भी इच्छा जागी और फिर उसे ही अपना करियर बना डाला.

| pti photo

| pti photo