टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्डन भाला फेंकने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हर ओर केवल उनकी ही चर्चा है. गोल्डन ब्वॉय सोशल मीडिया के तो नये रॉक स्टार बन गये हैं.
| instagram neerajchopra zone
गूगल सर्च में भी नीरज चोपड़ा सबसे आगे चल रहे हैं. फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करने में लगे हैं. इस बीच नीरज चोपड़ा का ताजा फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में जैवलिन किंग स्टाइलिश टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
| instagram neerajchopra zone
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अबतक कई एड फिल्म और कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इस बीच उन्होंने इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट कराया.
| instagram neerajchopra zone
फोटोशूट के लिए नीरज चोपड़ा ने स्टाइलिश स्वैटशर्ट पहना, जिसकी फैशन बाजार में जबरदस्त डिमांड हो रही है. गोल्डन ब्वॉय पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
| instagram neerajchopra zone
नीरज ने जो टी-शर्ट पहना है उसकी कीमत जानकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है. रिपोर्ट के अनुसार नीरज ने जो टी-शर्ट पहना है उसकी कीमत 1 लाख से अधिक बतायी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार टी-शर्ट मेड इन इटली है और उसमें 93 प्रतिशत कॉटन का इस्तेमाल किया गया है.
| instagram neerajchopra zone
गौरतलब है कि गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा इस समय मालदीव में छुट्टीयां मना रहे हैं. जहां से उनकी कई शानदार तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
| instagram neerajchopra zone
नीरज का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्कुबा डाइव लगाया और समुद्र के अंदर जैवलिन फेंकने का अभ्यास किया.
| instagram neerajchopra zone