टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. नीरज हाल ही में डांस प्लस 6 में शक्ति मोहन को प्रपोज कर खूब समा बांधा. अब गोल्डन बॉय अपना फोन नंबर बताते हुए नजर आ रहे हैं.
neeraj chopra | instagram
डांस प्लस 6 का एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नीरज अपना मोबाइल नबंर राघव को बताते हैं. नीरज इस दौरान राघव से नबंर को लेकर कई किस्से शेयर करते हैं.
neeraj chopra | instagram
शो में राघव नीरज चोपड़ा से कुछ सवाल पूछते हैं, जिसमें एक सवाल उनके फोन नंबर को लेकर भी होता है. राघव पूछते हैं- नीरज चोपड़ा का 2021 में रियल फोन नबंर क्या है?
neeraj chopra | instagram
इसके सवाल का जवाब देते हुए नीरज कहते हैं, जब मैंने स्पोर्ट्स खेलना शुरू किया था, तो चाचा ने एक नबंर दिया था, तबसे लेकर आजतक मेरा सिर्फ एक ही मोबाइल नबंर है.
neeraj chopra | instagram
नीरज ने यह भी कहा, मैं कोशिश करता हुं, सबके मैसेज का रिप्लाई करुं. इस वजह से अभी तक मोबाइल ऑन नहीं किया. अगर नबंर ऑन करता हुं, तो लोगों के मैसेज का रिपलाई नहीं कर पाऊंगा, इसलिए मैंने अभी तक खोला नहीं है.
neeraj chopra | instagram
इस शो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज चोपड़ा अपने अंदाज में शक्ति मोहन को प्रपोज करते हुए दिखते है.
neeraj chopra | instagram
नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
neeraj chopra | instagram