टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भाला फेंक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस समय इंटरनेट पर छाये हुए हैं. जहां देखिये उनकी उपलब्धियों की ही चर्चा हो रही है.
ओलंपिक में पिछले 100 साल से अधिक के इतिहास में नीरज चोपड़ा भारत को गोल्ड दिलाने वाले पहले और एक मात्र खिलाड़ी बन गये हैं. एथलेटिक्स में अब तक भारत को ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं मिला था.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर एक ओर जहां पैसों की बरसात हो रही है, तो दूसरी ओर उनका ब्रांड वैल्यू भी अचानक टॉपर पहुंच गया है. इस मामले में नीरज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी जैसे स्टार क्रिकेटरों को भी टक्कर दे रहे हैं.
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद कई बड़ी कंपनियां नीरज के संपर्क में हैं. उन्हें अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो वियरेबल्स, ई-कॉमर्स, ऑटो, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद श्रेणियों के विभिन्न ब्रांड स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ अनुबंध करने के इच्छुक हैं.
पार्थ जिंदल ने एक प्रमुख पोर्टल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि नीरज चोपड़ा ब्रांड वैल्यू के मामले में अब भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
जिंदल ने कहा कि भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है. जिंदल के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक में नीरज की सफलता देश के युवाओं को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.
नीरज चोपड़ा हरियाणा पानीपत के पास खंडरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
नीरज को अब तक 13 करोड़ रुपये से अधिक की इनामी राशि देने की घोषणा हो चुकी है. सरकार से लेकर निजी कंपनियां भी उन्हें कई तरह के ऑफर दे रहे हैं. जिसमें फ्री हवाई सफर भी शामिल है.