कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस शुक्रवार टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और पी. श्रीजेश अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे.
Neeraj Chopra in KBC 13 | instagram
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन किया, अपने देश का नाम रोशन करके #KBC13 के मंच पर आने वाले है, टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज और श्रीजेश! सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक के अनुभव को.
Neeraj Chopra and Sreejes in KBC 13 | instagram
इस वीडियो में नीरज चोपड़ा और श्रीजेश शो अपने मेडल पहनकर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं.
Neeraj Chopra javelin | instagram
सोनी टीवी के इस प्रोमों को जबरदस्त हिट्स मिल रहे हैं. इस वीडियो में नीरज चोपड़ा के भाले को केबीसी में उतारते हुए दिखाया जा रहा है. जिसके बाद नीरज चौपड़ा की एंट्री होती है.
neeraj chopra medal | instagram
हॉटसीट पर बैठने के बाद नीरज चोपड़ा और पी श्रीजेश अमिताभ बच्चन के साथ काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बिग बी दोनों के अनुभव पूछते हैं.
Neeraj Chopra promo | instagram
इस खास शो को दर्शक 17 सितंबर को रात 9 बजे देख सकेंगे. जहां ये दोनों अपने संघर्ष को शेयर करते दिखाई देंगे.
kbc 13 time | instagram
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक देश को गोल्ड मेडल दिलाया था. श्रीजेश शो ने भारतीय हॉकी में बॉन्ज मेडल दिलाया था. ऐसे में दोनों दिग्गजों को हॉटसीट पर यूं बैठे देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं.
neeraj chopra javelin throw | instagram