Navratri 2021 में गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए ट्रेंड में है ये फैशन, इस बार अपनाएं ये डांडिया लुक

Prabhat khabar Digital

हर साल नवरात्र के मौके पर कुछ नए ट्रेंड्स दस्तक देते हैं और कुछ ट्रेंड्स फैशन से बाहर हो जाते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ स्‍टाइल और ट्रेंड आपको बताएंगे, जिन्‍हें आप इस साल होने वाले डांडिया और गरबा में अपने उपर आजमा सकती है

| instagram

जूड़े में फूल

जूड़े में फूल इस नवरात्रि पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक वाले जूड़े चलन में हैं .जूड़े में फूलों का लगाना इस बार वापस ट्रेंड कर रहा है.

| instagram

वॉटरप्रूफ मेकअप

वॉटरप्रूफ मेकअप आपकी स्टाइल और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप वॉटरप्रूफ मेकअप अप्लाई करें. इससे जब आप गरबा या डांडिया खेलेंगी तो पसीना आने की वजह से आपको मेकअप ख़राब होने की फ़िक्र नहीं होगी.

| instagram

धोती पैंट और शॉर्ट कुर्ती

धोती पैंट और शॉर्ट कुर्ती डिफ्रेंट डांडिया लुक पाने के लिए आप शॉर्ट कुर्ती और धोती पैंट पहन सकती हैं. वैसे तो यह पुरुषों का ड्रेसिंग स्‍टाइल हैं मगर महिलाएं भी आजकल इसे खूब पसंद कर रही हैं. आप इसके साथ गुजराती ज्‍वेलरी को क्‍लब कर सकती हैं.

| instagram

पीठ, गर्दन और कमर पर टैटू

पीठ, गर्दन और कमर पर टैटू बैकलेस ब्लाउज पहनने के बाद पीठ, गर्दन व कमर पर टैटू ट्रेंड कर रहा है. आप चाहें तो स्थायी व अस्थायी दोनों ही तरह से टैटू बनवा सकती हैं.

| instagram

राजस्थानी और चिकन वर्क

राजस्थानी और चिकन वर्क भारी लहंगों को छोड़ इस बार कुछ लाइटवेट लहंगे ट्राई करें, जो आप आराम से कैरी भी कर पाएंगी. बाजार में राजस्थानी वर्क के साथ चिकन वर्क में लहंगे हैं, जो काफी सुंदर और सिंपल है.

| instagram

पिन अप करना न भूलें

पिन अप करना न भूलें नवरात्रि की डांडिया नाइट्स को अगर आप बिना किसी टेनशन और किसी डर के इंज्वॉय करना चाहती हैं तो अपने आउटफिट्स को अच्छे से कई जगह पिनअप करना न भूलें.

| instagram