Shardiya Navratri में कुट्टू के आटे को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो फायदे की बजाय होगा नुकसान

Prabhat khabar Digital

नवरात्र‍ि में कुट्टू का आटा (Buckwheat Flour) काफी लोकप्रिय फूड है. इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं जो हमें एनर्जी को बनाए रखता है.

| instagram

| instagram

कुट्टू के आटे का प्रयोग करना हो तो इसे अच्‍छी तरह छानने के बाद ही प्रयोग करें

| instagram

जब बनाना हो उसी वक्‍त आटे को गूंदें. अगर आप काफी देर पहले इसे गूंदकर रखेंगे तो इन्‍हें बेलना और बनाना मुश्किल भरा हो सकता है.

| instagram

अगर आप कुट्टू का आटा खुला ले रहे हैं तो इसे छूकर देखें. अगर ये खुरदुरा हो या काले दानें नजर आए तो ना खरीदें

| instagram

नवरात्र‍ि व्रत के दौरान ऐसी चीजें खाएं, जो आसानी से पचती हों. ज्यादा तला-भुना या बहुत फाइबर वाली चीजें ना खाएं

| instagram

हो सके तो तय समय अंतराल पर पानी या जूस लेते रहें. पानी के अलावा आप नारियल पानी, दूध, शेक वगैरह भी लेते रहें.

| instagram