Natural Remedies For Dry Cough: सूखी खांसी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Prabhat khabar Digital

| instagram

आप भी सूखी खांसी से परेशान हैं तो इसका इलाज दवा से नहीं बल्कि किचन में मौजूद चीजों से करें.

| instagram

अनार का छिलका

अनार का छिलका सूखी खांसी जब अनियंत्रित हो जाए तब आपको अनार के छिलके का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले अनार के छिलकों को दो-तीन दिन तक धूप में सूखने के लिए रख दीजिए. जब छिलकों की सारी नमी चली जाए तो इसे शहद से भरे जार में डाल दें.

| instagram

गिलोय

गिलोय गिलोय में ऐसे औषधीय गुण मौजूद है जो इम्यून पावर बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों का उपचार भी करती है. खांसी से परेशान है तो गिलोय के रस को रोज सुबह-शाम खाली पेट पीने से पुरानी खांसी भी ठीक हो जाती है.

| instagram

| instagram

मुलेठी

मुलेठी मुलेठी का चाय पीने से भी सूखी खांसी में आराम मिलता है. इसे बनाने के लिए, दो बड़ी चम्मच मुलैठी की सूखी जड़ को एक मग में रखें और इस मग में उबलता हुआ पानी डालें। 10-15 मिनट तक भाप लगने दे. दिन में दो बार इसे लें.

| instagram

पुदीने के पत्ते

पुदीने के पत्ते सूखी खांसी में पुदीने के पत्ते बहुत ही कारगर हैं. यदि आप बिना दर्द के खांसी का अनुभव करते हैं तो आप कुछ पुदीने के पत्ते लेकर उन्हें मुंह में रखें. इन पत्तों को निगलने है चबाने से बचें.

| instagram