पीएम नरेंद्र मोदी को Jet Lag परेशान क्यों नहीं कर पाता? ये है रहस्य...

Prabhat khabar Digital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर गये थे. उन्होंने वहां अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता सहित 20 मीटिंग किये. कई टाइम जोन में समय बिताकर वे स्वदेश लौट आये हैं, बावजूद इसके उनके चेहरे पर थकान नजर नहीं आती. वे Jet Lag पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेते हैं.

| Twitter

पीएम मोदी के बारे में यह कहा जाता है कि वे खुद को थकने नहीं देते, यानी वे अपने आप को काम में इतना व्यस्त कर देते हैं कि उन्हें थकान महसूस ही नहीं होती. वे विदेश यात्रा के दौरान कई बैठकें करते हैं जिससे वे थकते नहीं और ये उनका बहुत राज है.

| Twitter

अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण मसलों पर बातचीत की और भारत के पक्ष से दुनिया को अवगत कराया. उन्होंने लंबी हवाई यात्रा की थकान को भुलाकर सिर्फ बैठकें कीं.

| Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भेंट की. उन्हें कई तोहफे भेंट किये और भारत आने का निमंत्रण भी दिया.

| Twitter

पीएम मोदी Jet Lag को पछाड़ने के लिए हवाई यात्रा के दौरान भी कई बैठकें करते हैं और यह उनका खास राज है. इस हवाई यात्रा के दौरान भी उन्होंने चार-पांच बैठकें कीं. उनका खास राज यह भी है कि वे अपने नींद को समय के साथ ट्‌यून कर लेते हैं और हमेशा फ्रेश रहते हैं. वे हवाई यात्रा के दौरान पानी बहुत पीते हैं क्योंकि हवाई यात्रा शरीर के पानी को सोखती है.

| Twitter

Jet Lag नींद संबंधी समस्या है और यह उन लोगों को परेशान करती है जो जल्दी-जल्दी अलग-अलग क्षेत्र और टाइमजोन में समय बिताते हैं. जैसे अमेरिका और भारत के समय में काफी फर्क है.

| Twitter