Monsoon 2021 : उत्तर भारत को नहीं मिलेगी अभी गर्मी से राहत, करना पड़ सकता है मानसून का थोड़ा इंतजार

Prabhat khabar Digital

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों को अभी मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

Weather Forecast | pti

ऐसा इसलिए क्योंकि समीप आ रही पछुआ हवा की वजह से उसकी रफ्तार धीमी हो सकती है.

Weather | pti

विभाग ने इससे पहले पूर्वानुमान में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 जून तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

Weather and Monsoon Update | pti

आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि 15 जून तक मानसून के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने की संभावना थी लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इसकी संभावना नहीं है.

Weather Forecast Today | pti

मौसम विभाग ने कहा कि मानसून का उत्तरी छोर का प्रभाव दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर में बना हुआ है.

Weather Forecast | pti

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक पूरे प्रायद्वीप (दक्षिणभारत) पूर्वी मध्य एवं पूर्वी एवं उत्तरपूर्वी भारत तथा उत्तरपश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचा है. वहां बिना किसी रूकावट के सक्रिय मानसून परिसंचरण एवं निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है.

Weather Forecast | pti

मौसम विभाग ने कहा कि लेकिन समीप आती मध्य अक्षांशीय पछुआ हवा के कारण उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में मानसून धीमा होने की संभावना है

Weather Forecast | pti

आईएमडी ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के शेष हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा और पंजाब में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.

Weather Forecast up | pti

मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दैनिक आधार पर आगे अद्यतन जानकारी दी जाएगी.

Weather | pti