Tina Dabi को रोल मॉडल मानती हैं छोटी बहन रिया डाबी, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC Exam

Prabhat khabar Digital

यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद रिया डाबी ने अपने माता पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि पैरेंट्स की खुशी सबसे जरूरी है. बता दें कि रिया डाबी ने 23 साल की उम्र में ही IAS Exam क्रैक कर लिया है.

माता पिता के साथ रिया डाबी | Instagram

रिया डाबी अपनी बहन टीना डाबी को अपना रोल मॉडल मानती है. रिया ने एक पोस्ट में लिखा कि टीना से ही उसे प्रेरणा मिलती है. इतना ही नहीं, रिया ने बताया कि पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में भी टीना से ही वे सजेशन लेती हैं.

Tina Dabi And Ria Dabi | Instagram

एक मीडिया से बात करते हुए रिया डाबी ने बताया कि पढ़ाई के अलावा जब उसे रिलेक्स होना रहता है, तो वे पेटिंग करती हैं. पेटिंग उनका हॉबी भी है. बता दें कि इस बार 761 लोगों का यूपीएससी में सेलेक्शन हुआ है.

Ria Dabi upsc | Instagram

रिया डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया है. रिया डाबी की इस सफलता से उनके परिवार वाले काफी खुश हैं.

Ria Dabi | Instagram

रिया डाबी दिल्ली की लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की हैं. रिया के माता-पिता भी ब्यूरोक्रेट्स हैं.

Ria Dabi | Instagram

इससे पहले टीना डाबी ने भी पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था. टीना डाबी साल 2015 यूपीएससी की परीक्षा में टॉप की थी.

Ria Dabi फैमिली के साथ | Instagram

टीना डाबी अभी राजस्थान काडर के आईएएस अधिकारी हैं और जयपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं. टीना डाबी अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को मोटिवेट करती रहती हैं.

Tina Dabi | Instagram