धूप में ज्यादा देर बैठने से कम हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

Prabhat khabar Digital

कोरोना संक्रमण के मामले में अब भी कई ऐसी चीजें हैं जो अबतक सामने नहीं आये है. हमें अब भी कोरोना संक्रमण के संबंध में और जानकारियां इकट्ठा करने की जरूरत है. फोटो- एएआई

| पीटीआई फोटो

दुनियाभर में कोरोना पर शोध हो रहे हैं, हर बार नयी जानकारी सामने आ रही है. फोटो - सोशल मीडिया

| पीटीआई फोटो

लंदन में हुए एक शोध से पता चला है कि धूप से कोरोना वायरस का खतरा कम हो जाता है. फोटो - पीटीआई

| पीटीआई फोटो

ज्यादा देर सूरज की रौशनी लेना खासकर फायदेमंद है खासकर अल्ट्रावॉइटल किरणें फोटो - पीटीआई

| पीटीआई फोटो

इस रिसर्च में यह पाया गया है कि वैसे इलाके जहां अल्ट्रावॉइलट किरण का स्तर हाई है वहां कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा कम है. फोटो - एएनआई

| पीटीआई फोटो

इस शोध में यह पता चला कि धूप में ज्यादा वक्त बिताने से त्वचा से नाइट्रिक ऑक्साइड बाहर निकल जाता है. जिससे कोरोना के शरीर में फैलने की क्षमता कम हो सकती है. फोटो - सोशल मीडिया

| पीटीआई फोटो