राकेश टिकैत ने हरियाणा में कहा-हमें खालिस्तानी कहा जायेगा, तो हम उन्हें सरकारी तालिबानी कहेंगे

Prabhat khabar Digital

राकेश टिकैत ने कहा कि अगर आप हमें खालिस्तानी और पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम यह कहेंगे कि सरकारी तालिबानी ने देश पर कब्जा कर लिया है.

| Twitter

हरियाणा के नूंह में किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि कल एक अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि वे किसानों के सिर पर वार करें.

| Twitter

हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल पर आंदोलन कर किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस कार्रवाई की राकेश टिकैत ने जनरल डायर की कार्रवाई से तुलना की है.

| Twitter

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले नौ महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

| Twitter

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का सभी किसान संगठन विभिन्न इलाकों में विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच हो रही है अगर एक अधिकारी ने ऐसा बयान दिया है तो उनपर कार्रवाई होगी.

| Twitter

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का सिर फोड़ने की बात कहने वाले अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाये. राकेश टिकैत ने करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा को सरकारी तालिबानियों का कमांडर बताया.

| Twitter