Pulwama Attack 2nd Anniversary: पुलवामा आतंकी हमले दूसरी बरसी पर शहिद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Prabhat khabar Digital

कश्मीर के दक्षिणी हिस्से पुलवामा जिले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दिल दहलाने वाला आत्मघाती हमला कर दिया था.

pulwama attack 2nd anniversary 2 | Prabhat Khabar Graphics

आज से दो वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 में इस घटना में हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे. देश आज दूसरी बरसी मना रहा है.

pulwama attack 2nd anniversary | Prabhat Khabar Graphics

सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप स्थित स्मारक पर चालीसों जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

pulwama attack 2nd anniversary 1 | Prabhat Khabar Graphics

आपको बता दें कि शहिद जवानों का स्मारक सीआरपीएफ कैंप के अंदर स्थापित है. वहां से वह घटनास्थल बेहद करीब है जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार सुरक्षाबलों के काफिले से टकरा दिया और खुद को भी उड़ा लिया था.

pulwama attack 2nd anniversary | Prabhat Khabar Graphics

कैंप में स्थित स्मारकों पर सभी 40 जवानों की तस्वीरों लगी हुई है. साथ ही साथ उनके नाम और पराक्रम व सीआरपीएफ के वाक्य सेवा और निष्ठा को भी अंकित किया गया है.

pulwama attack 2nd anniversary 5 | Prabhat Khabar Graphics

पिछले साल महाराष्ट्र के उमेश गोपीनाथ जाधव पहले बरसी के पुष्पांजलि समारोह के मुख्य अतिथि थे. वे चालीस जवानों के परिवारों से मिलने के लिए 61000 किलोमीटर लंबी यात्रा पर गए थे.

pulwama attack 2nd anniversary 6 | Prabhat Khabar Graphics